रायपुर प्रदेश सीमेंट उत्पादक जल्द ही सीमेंट दाम में दस से पन्द्रह रुपये की वृद्धि करने वाले है संभवत इस माह के अंत तक दाम बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है जिसकी वजह से सरकारी ठेकेदारों, प्रायवेट सर्कल ठेकेदार एवं आम जनता के बीच हड़कंप मचा हुआ है तथा भवन निर्माण करने वाले आम लोग भी चिंतित हो गए है बताया जाता है कि इसके पूर्व भी सीमेंट उत्पादकों द्वारा रेट बढ़ाने का प्रयास किया गया था परन्तु बाजार रिटेलर्स से समन्वय न बैठ पाने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया फिर भी प्रति बैग 10 से पन्द्रह रुपये बढ़ने से लोगों में चिंता बढ़ गयी है
सीमेंट के दाम बढ़ने से आम लोगों की चिंता बढ़ी