प्याज की तेजी हुई खत्म हरी सब्जियां हुई सस्ती
रायपुर बढ़ते ठंड की वजह से हरी सब्जियों का स्वाद लेने वालों का जायका अब और बढ़ गया है पिछले कुछ दिनों से देश मे आई प्याज के भाव मे तेजी से लोगों को उसकी तेज़ी से आंसू निकलने लगे गए थे परंतु प्याज की नई फसल आने के कारण अब यह तेज़ी धीरे धीरे कम हो रही है तथा बाजार में इसके खुदरा मूल्य में जैसे जैसे गिरावट आई है तब से प्याज चिल्हर में 30 रु से चालीस रु तक पहुंच गई है लहसुन भी किलो में 120 पहुंच गया इसके भाव अगले सप्ताह तक और कम होने की संभवना व्यक्त की जा रही है वही आलू भी चिल्हर में बीस रुपये पहुंच गया है तथा इसकी भी फसल बाजार में आनी शुरू हो गई है जो जल्द ही 12 रु से 15 तक बिक्री प्रारंभ हो जाएगी वही टमाटर के बम्फर आवक से दस रु में दो किलो बिक रहा है गोभी बीस रु किलो लौकी मूली, 10 रु,भिंडी तीस रु गंवार फल्ली 25 रु 20 रु गाजर 20 रु किलो गाजर शलजम सहित पत्तीदार सब्जी जिनमे पालक मेथी चौलाई भोथरा लाल सब्जियां 10 रु में 20 जुड़ी तथा किलो में 20 रु बेची जा रही है ठंड के मौसमी सब्जी खाने वालों की