रायपुर नगर एम आई सी सदस्यों का गठन अजीत कुकरेजा अग्नि शमन तो सुरेश चन्नावर को उद्यानिकी विभाग मिला

रायपुर नगर निगम महापौर श्री एजाज ढेबर द्वारा मेयर इन कौंसिल के सदस्यों का गठन कर दिया है  जिसमे ज्ञानेश शर्मा को लोक कर्म विभाग रितेश त्रिपाठी सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग श्री कुमार मेनन नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग अंजनी विभार राजस्व विभाग सतनाम पनाग जल कार्य विभाग, नाग भूषण यादव, खाद्य लोक स्वास्थ्य स्वच्छता विभाग अजीत कुकरेजा अग्निशमन,विधुत यांत्रिकी विभाग समीर अख्तर वित्त लेखा एवं अंकेक्षण विभाग,सहदेव व्यवहारगरीबी उपशमन एवं सामाजिक कल्याण विभाग,द्रौपती हेमंत पटेल महिला एवं बाल विकास,  सुंदर जोगी अनुसूचित जाति एवं अनु.जनजाति विभाग, जितेंद्र अग्रवाल खेलकूद युवा कल्याण विभाग , सुरेश चन्नावर,पर्यावरण,उद्यानिकी विभाग आकाश तिवारी संस्कृति,पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग प्रदाय किया गया है