जगदलपुर के हृदय स्थल में बसे संजय मार्केट जहां इतवारी बाजार (इंदिरा वार्ड) की स्थिति बेहत ही खराब है जहाँ तहा कचरों का अंबार लगा हुआ है बदबू एवम गंदगी इतनी बढ़ गयी है कि वार्डवासीयो को अपने घरों में रहने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है वार्ड वासी अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है न ही पेयजल की समुचित व्यवस्था और न ही चलने योग्य सड़क है एवं न ही क्षेत्र में शुलभ शौचालय की कोई व्यवस्था है इन समस्याओं के चलते ही प्रति सप्ताह लगने वाला साप्ताहिक बाजार लगाने में आने वाले छोटे व्यापारियों को स्थानाभाव का सामना करना पड़ रहा है ये व्यापार करने से भी वंचित है जिसके चलते व्यापार भी प्रभावित हुआ है इससे व्यापारी वर्ग भी चिंतित है जहाँ पहले साप्ताहिक बाजार लगाया जाता था वहां मवेशी और गंदगी से क्षेत्र वासीयो को संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है नगर निगम कर्मियों के सफाई और कीटनाशक दवा का छिड़काव समय पर न होने से वार्ड वासियों और व्यापारियों में रोष व्याप्त है इन सभी समस्याओं के लेकर वार्डवासियों ने जन प्रतिनिधियों सहित महापौर सफिरा साहू से मुलाकात की एवम अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया परन्तु बताया जाता है कि उन्हें अब तक सिर्फ आस्वासन ही मिलता आ रहा है।
बस्तर में पहले चरण का मतदान सम्पन्न
-बस्तर में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का, प्रथम चरण के लिए मतदान सम्पन्न हुआ, यहां छुटपुट घटनाओं के बीच लगभग 119199, मतदाता अपने क्षेत्रों के सरपंच, वार्ड पंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत के उम्मीदवारों के भाग्य का, फैसला कर रहे है, जगदलपुर ब्लॉक और, दरभा ब्लॉक, के कुल 316 मतदान केंद्रों में मतदान किया गया, 13 अतिसंवेदनशील, 26 संवेदनशील, और 3 मतदान केंद्रों को, सुरक्षित जगहों में शिफ्ट किया गया वहीं लगभग, 4 हजार से अधिक जवानों के, तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ, वही एज स्थान में सरपंच,प्रत्याशी पति, की नक्सलियों, द्वारा हत्या किए जाने के समाचार है,तथा छुटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो, पहले चरण का मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया,
वहीं, ग्रामीणों से बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया इस बार चुनाव में देरी हो रही है, क्योंकि इस बार चुनाव बैलेट पेपर से कराया जा रहा है, और उन्हें वोट डालने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है फॉरेस्ट क्राइम के लिए बस्तर संभाग ब्यूरोचीफ मोहम्मद अलताफ की रिपोर्ट