हनी ट्रैप में युवक से डेढ़ लाख वसूले

फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़


रायपुर डी डी नगर थाने में एक हनी ट्रैप का मामला सामने आया है जिसमे एक परिचित युवती ने अपने रिश्तेदार को ही निशाना बनाया है  अजय चौरे नामक युवक लॉ कॉलेज का स्टूडेंट है जिसका उसी की परिचित युवती ने अश्लील वीडियो बना लिया और लगभग डेढ़ लाख रुपये वसूल लिए अधिक रुपये की मांग से त्रस्त युवक ने अंततः पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई फिहल मामला डी डी नगर थाने का है जिसकी पड़ताल जारी है युवक शादी शुदा बताया जा रहा है