बिलासपुर। (कमलेश शर्मा)किरारी मेला घूमने आए युवकों को बाइक अंदर ले जाने से मना करना मेला प्रबंध समिति के सदस्यों को महंगा पड़ गया। इससे भड़के यूवको ने एक राय हो कर तलवार, चाकू, व लाठियों से लैस होकर मेला समिति के सदस्य के घरमें घुस के जमकर मारपीट की। इस दौरान उन्होंने घर में रखे सामान को भी तोड़फोड़ दिया। इसकी रिपोर्ट पर मस्तूरी पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है।
इस बाबत पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार नेता नगर मस्तूरी निवासी योगेंद्र सिंह ठाकुर किरारी मेला प्रबंध समिति का सदस्य है। 26 जनवरी की सुबह 11 बजे योगेंद्र व् सौरभ सिंह मेला स्थल में थे। उसी समय मोहतरा निवासी बलजीत सिंह व् उसके साथी बुलेट मोटर साईकिल को लोगो की भीड़ के बीच में घुसा रहे थे। इस पर योगेंद्र व् सौरभ ने उंन्हे मेला स्थल के भीतर बाइक ले जाने से मना किया। इस बात पर विवाद काफी बढ़ गया। लोगों। ने बीचबचाव कर माहौल को ठीक किया।इसके बाद योगेंद्र व् सौरभ घर आ गये।लेकिन करीब 12 बजे बलजीत सिंह, विश्वजीत, सुमेश कुर्रे, और शेलेन्द्र कुर्रे सहित अन्य लोग तलवार, चाकू, डंडा लेकर योगेंद्र के घर पहुँच गये और गाली गलौज करने लगे। इतना नही नही वरन उन्होंने उसके घर में घुसकर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की। इस बीच सौरभ किसी को फोन करने के लिये अपना मोबाइल निकाला तो वेउसका मोबाइल भी लूटकर ले गए। मोहल्ले के लोगो के आने पर आरोपी तलवार लहरा हुये लोगो को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। योगेंद्र की रिपोर्ट पर मस्तूरी पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। वही बलजीत ने भी योगेंद्र व् सौरभ सिंह के खिलाफ मेला स्थल में मारपीट करने की रिपोर्ट लिखाई है।