बॉलीवुड की सबसे ज्यादा हॉट सेक्सी हीरोइन कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध गई और उसका कन्यादान फ़िल्म जगत के दिग्गज बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने किया इस शुभ अवसर पर जय बच्चन सहित तेलगु कन्नड़ फ़िल्म के स्टार्स ने जम कर ठुमक लगाए जी हां ,,,परन्तु वह हक़ीक़त में नही बल्कि एक एड फ़िल्म की शूटिंग थी जिसमे मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ शादी के जोड़े में है पिता और मां के रूप में जय बच्चन मौजूद थी वही दूल्हे की पोशाक में नागार्जुन थे शूटिंग में कन्नड़ तेलगु फील्म स्टार भी उपस्थित थे और शादी के सीन को हक़ीक़त दिखाने के लिए अलग से सैट लगाया गया था तथा जम कर शादी उत्सव की भांति ठुमके लगाए गए
अमिताभ बच्चन ने किया कैटरीना का कन्यादान...नागार्जुन की बनी दुल्हनिया