अज्ञात चोर ने की शिक्षिका की स्कूटी पार

अज्ञात चोर ने शिक्षिका की स्कूटी पर की


 


बिलासपुर। (कमलेश शर्मा) अज्ञात चोर पुलिस ग्राउंड मजार के पास से शिक्षिका की स्कूटी चोरी कर ले गया। सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
ओम नगर जरहाभाठा निवासी श्रीमती सरिता बनार्ड मिशन स्कूल में शिक्षिका है। 20 जनवरी को वे छात्रों को लेकर पीटी के लिए पुलिस ग्राउंड आईं थी। उन्होंने अपनी स्कूटी (क्रमांक सी जी 10 ई एच 6879 )मजार के पास खड़ी की थी। 12 बजे रिहर्सल होने के बाद जब वो वापस आई तो उनकी स्कूटी वहां से  गायब हो गयी थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
: इनाम में कार मिलने का झांसा देकर ऑटो चालक से की एक लाख की ठगी*


बिलासपुर।(कमलेश शर्मा) ठग ने इनाम में कार मिलने व् कार के बदले नगद रकम देने का झांसा देकर ऑटो चालक से एक लाख 400 रूपये ठग लिये। तोरवा पुलिस ने ठग के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। महमंद निवासी श्रीराम बघेल पिता वेदलाल (19 वर्ष) ऑटो चालक है। 23 जनवरी की सुबह उसके मोबाइल में 7479556362 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि स्नैपडील में तुम्हारा पहला इनाम निकला है। इसमे उसे कार दी जा रही  है। उससे कहा गया कि कार चाहिये या नगद रकम लेना है। इस पर उसने नगद रकम लेने की बात कही। इसके बाद ठग ने उससे एसबीआई के अपने खाते में धीरे धीरे कर एक लाख 400 रूपये जमा करा लिये। इसके बाद जब 24 जनवरी को 94 हजार और जमा करने कहा तो ऑटो चालक को खुद के ठगी का शिकार होने की जानकारी हुई। तोरवा पुलिस ने उक्त मोबाईल नंबर के आधार पर 420 का जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।