यकीन नही होता परन्तु यह सत्य है विदेश में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जो अब भारत मे भी पहुंच चुका है जी है,,,,थोड़ा विचित्र जरूर है पर सत्य है विदेश में रहने वाले एक शख्स ने चिंपाजी पाल रखा है उसे वह मोबाइल चलाने की ट्रेनिंग दी और वह देखते ही देखते मोबाइल से वीडियो बनाने सही अन्य फीचर्स चलाने में माहिर हो गया है जिसकी वजह से चिंपाजी मालिक खासा परेशान हो गया है अब सुबह उठते बैठते चिंपाजी को केवल मोबाइल देखना चलाना बहुत पसंद है यानी इंसानों की यह बीमारी और परेशानी अब जानवरों में पहुंचने लगी है ,,,देखिए वीडियो
अब इंसानी बीमारी पहुंची जानवरों में